जमशेदपुर, जुलाई 29 -- कदमा के फार्म एरिया स्थित श्रीराम पादुका आश्रम में तेलुगु समाज की महिलाओं ने श्रद्धा और भक्ति के साथ आदि (श्रावण) पूरम पर्व मनाया। यह पर्व स्त्री शक्तियों अंडाल (लक्ष्मी) और पार्वती देवी की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है। इस अवसर पर महिला श्रद्धालुओं ने श्री ललिता सहस्रनाम और श्री महिषासुर मर्दिनी का पाठ किया। साथ ही माता लक्ष्मी, माता पार्वती और माता सरस्वती के भक्ति गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। पूजा से पूर्व महिलाओं ने देवी-देवताओं को चूड़ियों और फूलों की माला पहनाई। इसके बाद अर्चना और महाआरती की गई। महिलाओं को चूड़ियां भी वितरित की गईं। आयोजन समिति ने सैकड़ों श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया। मान्यता है कि इस दिन देवी पार्वती अपने भक्तों को आशीर्वाद देने पृथ्वी पर अवतरित होती हैं। आदि पूरम को व...