जमशेदपुर, मार्च 5 -- जमशेदपुर।झामुमो के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व सांसद स्व. सुनील महतो का स्मारक कदमा में बनाने की मांग की है। सोमवार को जमशेदपुर के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री से उन्होंने इस आशय की मांग ज्ञापन सौंपकर की। उन्हें बताया कि 4 मार्च, 2007 को तत्कालीन सांसद सुनील महतो की हत्या कर दी गई थी। और जब कदमा में उनका स्मारक बनाने का प्रयास किया गया, तो वहां निषेधाज्ञा लगा दी गई। इसके कारण आज तक उनका स्मारक नहीं बन सका है। इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध किया गया कि वे व्यक्तिगत रुचि लेकर 144 को हटवाएं और वहां पर स्मारक का निर्माण कराएं। सीएम को ज्ञापन सौंपने वाले नेताओं में वरिष्ठ झामुमो नेता और झारखंड आंदोलनकारी प्रमोद लाल, शेख बदरुद्दीन और प्रकाश चंद्र झा शामिल हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की कि झारखंड आंदोलनकारी एवं उनके आश्रित...