जमशेदपुर, जनवरी 23 -- नेताजी विचार मंच की ओर से कदमा स्थित सुभाष पार्क में आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने नेताजी के विचारों और देश की आजादी में उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। श्रद्धांजलि सभा में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी, स्थानीय नागरिक और मंच के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। वक्ताओं ने नेताजी के आदर्शों को अपनाने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...