जमशेदपुर, फरवरी 19 -- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर से कदमा बाजार में पांच दिवसीय द्वादश ज्योर्तिलिंग आध्यात्मिक प्रदर्शनी मेले का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कोल्हान प्रमुख ब्रह्माकुमारी अंजू दीदी ने शिव ध्वजारोहन किया। उद्घाटन कार्यक्रम एवं संध्या महाआरती में अरुणा मिश्रा, नीतु सिन्हा, बीबी सिन्हा व अन्य उपस्थित थीं। अंजू दीदी ने महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को समझाया। उन्होंने कहा कि जब संसार में काम, क्रोध, लाभ, मोह व अहंकार चरम पर होता है, तब स्वयंभू शिव भगवान धरा पर अवतरण लेते हैं। ब्रह्माकुमारी अलका बहन व प्रीति बहन ने उपस्थित लोगों को तिलक लगाकर एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। पांच दिनों तक चलने वाले इस अद्भुत आध्यात्मिक दर्शन मेला में लोग बारह ज्योतिर्लिंग का एक साथ दर्शन कर सकेंगे।

हिंदी ह...