साहिबगंज, अप्रैल 16 -- कदमा में दो दिवसीय वार्षिक जलसा आज से बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के छोटा कदमा में मदरसा जामिया आह्या उस सुन्नाह कदमा में दो दिवसीय वार्षिक जलसा का शुभारंभ बुधवार की रात से होगा। जलसा 16 व 17 अप्रैल को शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे समापन होगा। इस जलसा की तैयारी पूरी हो चुकी है। इस जलसा में देश के विभिन्न सूबे से मौलाना शिरकत करेंगे । मदरसा के सदर प्रोफेसर नजरूल इस्लाम ने बताया कि जलसे में मुख्य वक्ता के रूप में बनारस से मौलाना अब्दुल गफ्फार सल्फी व मुंबई से मौलाना मुस्तफा अजमल मदनी को विशेष आमंत्रण किया गया। जलसा में रात भर तकरीर, दस्तार बंदी, वार्षिक आय इकट्ठा के लिए चंदा का कार्यक्रम होगा। जलसा में आने वाले मेहमानों के लिए निशुल्क भोजन तथा महिलाओं के लिए विशेष परदा का इंतजाम किया गया है। मौके पर काबातुल्लाह अंसारी (उपाध्यक्ष)...