जमशेदपुर, मार्च 18 -- कदमा पुलिस ने कुख्यात अपराधी भानु माझी और हथियार तस्कर राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, दो देसी कट्टा और आठ कारतूस बरामद किए हैं। सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीयान गुरुद्वारा के पीछे भानु माझी हथियार लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में बैठा है। सूचना के आधार पर एक विशेष टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई और भानु को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से दो हथियार और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में भानु माझी ने कबूला कि उसने ये हथियार राकेश मंडल उर्फ पकौड़ी से खरीदे थे। भानु के बयान के आधार पर पुलिस ने राकेश को भी गिरफ्तार कर लिया। राकेश के घर से भी दो हथियार बरामद...