जमशेदपुर, जून 8 -- कदमा स्थित प्रोफेशनल फ्लैट ए ब्लॉक में शुक्रवार की दोपहर टाटा स्टीलकर्मी की पत्नी से एक ठग 15 लाख के गहने ले उड़ा। ये गहने शादी के लिए बनवाकर रखे गए थे। मामले की जानकारी पत्नी से मिलने पर टाटा स्टीलकर्मी ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद शनिवार को दंपती थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया। पुलिस ठग का सुराग तलाश रही है। जानकारी के अनुसार, टाटा स्टील के अकाउंट सेक्शन में कार्यरत प्रशांत दीड़ा के फ्लैट पर एक ठग उनका दोस्त बनकर पहुंचा। उसने पत्नी से कहा कि प्रशांत को टाटा स्टील की विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया है। ठग ने डर का माहौल बनाते हुए महिला से कहा कि घर में रखे जरूरी कागजात और गहनों को छुपा दें। घबराई हुई महिला ने घर में मौजूद गहनों और दस्तावेज को एक बैग में रखा और ठग के कहने पर प्रशांत के एक अन्य सहयोगी के पास भेजने के लिए ...