जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर।कदमा भाटिया पार्क के पास सड़क पर एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक चलती कार में आग लगने से एक युवक की जलकर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक आग भड़क उठी और युवक बाहर निकल नहीं सका। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचित किया, लेकिन जब तक सहायता पहुंचती, युवक की जान जा चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है, हालांकि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...