जमशेदपुर, मई 20 -- कदमा पुलिस ने अपराध की साजिश रच रहे दो युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है। अंकुर सोनारी के ग्वाला बस्ती का निवासी है, जबकि उदयभान सीतारामडेरा के न्यू बाराद्वारी इलाके का रहने वाला है। सोमवार को एसएसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कदमा स्थित एलआईसी ग्राउंड के पास दो युवक किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी की और दोनों को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से दो देशी पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि अंकुर सिंह के खिलाफ सोनारी थाना क्षेत्र में टिंकू साहू हत्याकांड का मामला पहले से दर्ज है। चार महीने ...