जमशेदपुर, मई 8 -- कदमा थाना अंतर्गत रामनगर रोड नंबर 7 स्थित हरि मंदिर में गुरुवार की सुबह उस समय अफरा- तफरी मच गई जब एक युवक मंदिर से चोरी करते हुए स्थानीय लोगों के हत्थे चढ़ गया। युवक की पहचान विवेक बिरुआ के रूप में की गई है, जो कदमा रामनगर रोड नंबर 7 का निवासी बताया जा रहा है।गुस्साए लोगों ने पहले युवक की जमकर पिटाई की और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...