जमशेदपुर, जुलाई 9 -- जमशेदपुर।कदमा बाजार में आभूषण दुकानों को निशाना बना रहे शातिर गिरोह का एक सदस्य आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। यह गिरफ्तारी तब हुई, जब आरोपी एक बार फिर से एक आभूषण दुकान को चकमा देकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।जानकारी के अनुसार, बीते दिनों कदमा थाना क्षेत्र स्थित कदमा बाजार में दो आभूषण दुकानों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। दोनों ही मामलों में एक खास तरीके से गिरोह के सदस्यों ने ग्राहक बनकर दुकानदार को झांसे में लिया और मौका देखकर सोने की अंगूठी और अन्य जेवरात लेकर फरार हो गए। दोनों घटनाएं दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थीं। फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपियों की पहचान में तेजी लाई और विशेष टीम गठित कर छानबीन शुरू की।गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिहार निवासी युवक के रूप में हुई है, जो अप...