जमशेदपुर, जुलाई 6 -- कदमा बाजार की ज्वेलरी दुकान में शनिवार को ग्राहक बनकर पहुंचे युवकों ने लाखों रुपये की सोने की अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। वीडियो फुटेज में एक युवक दुकान मालिक को अंगूठी दिखाने के बहाने बातचीत में उलझाता रहा, जबकि दूसरा युवक मौका देखकर अंगूठी लेकर चुपचाप निकल गया। तीसरे युवक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जो वारदात के दौरान आसपास मौजूद था। चोरी का खुलासा उस समय हुआ, जब दुकान मालिक ने सामान की गिनती की। घटना की जानकारी मिलते ही दुकान मालिक ने तत्काल इसकी शिकायत कदमा थाने में की। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने त्वरित छापेमारी कर तीनों संदिग्ध युवकों को टाटानगर रेलवे स्टेशन...