जमशेदपुर, अक्टूबर 6 -- कदमा स्थित प्रकृति विहार क्लब हाउस में शनिवार को नवीनीकरण एवं आधुनिकीकरण के बाद क्लब हाउस का पुनः उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील के कार्पोरेट सर्विसेस के उपाध्यक्ष डीबी सुंदरा रामम और विशिष्ट अतिथि यूनियन अध्यक्ष संजीव चौधरी (टुन्नू) उपस्थित थे। कार्यक्रम में यूनियन के जनरल सेक्रेटरी सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश सिंह, टाटा स्टील यूटिलिटी एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सर्विसेस लिमिटेड के जीएम आरके सिंह, टाटा वर्कर्स यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी, टाउन डिवीजन के अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन क्लब प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विमल कुमार ने किया। मुख्य अतिथि डीबी सुंदरा रामम ने नवनिर्मित क्लब हाउस की आधुनिक सुविधाओं और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की और ...