जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- कदमा थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम संचालक के घर हुई 25 लाख रुपये की डकैती मामले में पुलिस अब आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है। इस कांड में अब तक आठ अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। हाल ही में पकड़े गए तीन आरोपियों गुड्डू प्याजी, विजय सवैया और शंकर कालिंदी से पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जांच लगभग पूरी हो चुकी है और अब जब्त सामानों तथा बरामद वाहनों के आधार पर आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है। घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल, ऑटो और स्कूटी की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। 9 अक्टूबर की शाम रामनगर रोड नंबर दो स्थित नर्सिंग होम संचालक दीपराज दास के घर हुई इस सनसनीखेज डकैती में हथियारबंद अपराधियों ने परिवार को बंधक बनाकर करीब 25 लाख रुपये मूल्य के गहने और कीमती सामान लूट ...