जमशेदपुर, सितम्बर 25 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय को कदमा के अनिल सुर पथ स्थित नाना-नानी पार्क पहुंचे और स्थानीय निवासियों से पार्क की समस्याओं के संबंध में बातचीत की। पार्क में बेतरतीब उगी घास, गंदगी और तालाब की सफाई की समस्याओं पर लोगों ने चिंता व्यक्त की।विधायक सरयू राय ने तुरंत टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट को फोन कर इन समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पार्क का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि स्थानीय लोग और बच्चे सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में पार्क का आनंद ले सकें।इस अवसर पर राकेश सिंह, मनोज सिंह, तारक मुखर्जी, अजीत सिंह और सपा दास भी उनके साथ उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने विधायक की त्वरित कार्रवाई और समस्या समाधान के प्रति तत्परता की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...