जमशेदपुर, अगस्त 2 -- केरला पब्लिक स्कूल, कदमा में शुक्रवार को एएसआईएससी क्षेत्रीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बिहार और झारखंड के छह शहरों पटना, देवघर, रांची, भागलपुर, धनबाद और जमशेदपुर से 24 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत औपचारिक उद्घाटन समारोह से हुई, जिसमें स्कूल कैबिनेट के अध्यक्षों ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद दीप प्रज्वलन, मधुर प्रार्थना गीत और स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। स्कूल की प्रधानाचार्या शर्मिला मुखर्जी ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। जूनियर वर्ग के लिए वाद-विवाद का विषय अरबपतियों को अंतरिक्ष यान की जगह शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करना चाहिए था। वहीं, सीनियर वर्ग में प्रतिभागियों ने कृत्रिम बुद्धिमत्ता का विनियमन सुधार से अधिक ज़रूरी है विषय पर बहस की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...