जमशेदपुर, मई 9 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने बुधवार को कदमा क्षेत्र के शास्त्रीनगर के विभिन्न ब्लॉक, मरीन ड्राइव और सफाई डिपो का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मुद्दों पर तत्काल समाधान का भरोसा दिलाया। भ्रमण के दौरान उन्होंने शौचालय, सामुदायिक भवन, पार्क, सफाई व्यवस्था और निर्माण कार्यों की जमीनी हकीकत का जायजा लिया।सबसे पहले राय शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर एक स्थित एक जर्जर शौचालय पहुंचे, जिसका उपयोग अब असामाजिक तत्वों द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने इस भवन को तोड़कर जनहित में उपयोगी संरचना निर्माण का आश्वासन दिया। ब्लॉक नंबर चार के पास स्थित पार्क की दुर्दशा देखकर उन्होंने मरम्मत, सौंदर्यीकरण और ओपन जिम स्थापित करने की बात कही। उन्होंने यहां सांस्कृतिक कला केंद्र खोलने पर भी विचार करने की बात कही। सफाई डिपो के निरीक्षण मे...