जमशेदपुर, मई 18 -- विधायक सरयू राय ने शनिवार को कदमा स्थित कंवेंशन सेंटर का निरीक्षण किया और उसकी खस्ताहाल स्थिति पर नाराजगी जताई। उन्होंने जेएनएसी के उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि भवन की मरम्मत कराकर इसे शीघ्र चालू कराया जाए। कंवेंशन सेंटर का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था और करीब 12.30 लाख रुपये से 2021 में पूरा हुआ। हालांकि, अबतक भवन उपयोग में नहीं लाया गया और इसकी हालत जर्जर हो गई। राय के अनुसार, भवन का हस्तांतरण जुडको की ओर से जेएनएसी को नहीं किया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भवन के तीनों तल्लों में लगे फॉल्स सीलिंग, एसी उपकरण, तांबे के तार चोरी हो चुके हैं। खिड़कियों, दरवाजों और शीशों को तोड़ दिए गए हैं। दीवारें और फर्श क्षतिग्रस्त हैं। विधायक ने सवाल उठाए हैं कि चोरी और तोड़फोड़ के बावजूद जुडको ने एफआईआर तक दर्ज नहीं कराई...