किशनगंज, अप्रैल 15 -- किशनगंज, संवाददाता। किशगनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क पर स्थित कदमरसूल में बाबा कमली शाह के दरगाह पर चार दिवसीय उर्स सोमवार से शुरू हो गया। जो 17 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन की तैयारी एक सप्ताह पूर्व से ही की जा रही थी। यहां भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है। मेले में खिलौनों की दुकान, बच्चों के झूले आदि लगाए गए हैं। बाबा कमली शाह के दरगाह पर जितनी अकीदत (श्रद्धा) मुसलमानों की है, उतनी ही आस्था हिन्दुओं की भी है। यहां बाबा कमली शाह सबकी मन्नतें सुनते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष यहां पहला बैशाख के दिन से चार दिवसीय उर्स शुरु हो जाता है। जिसमें हिन्दू, सिख, मुस्लिम व सभी समुदाय के लोग पहुंचते है। यह उर्स 1919 से मनाते आ रहे है। बाबा कमली शाह के दरगाह में जो भी आता है बाबा कमली शाह उन्हें खाली हांथ नहीं लौटाते है। यही खा...