पटना, नवम्बर 4 -- कदमकुआं थाना क्षेत्र के दलदली रोड में सौ साल पुरानी धर्मशाला की दीवार मंगलवार की दोपहर एक बजे अचानक गिर गई, जिसमें एक ही परिवार के फंसे चार लोग बाल-बाल बच गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस प्रशासन, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीम पहुंची। सबों को एक-एक कर आधे घंटे के अंदर सीढ़ी के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला गया। धर्मशाला दलदली निवासी दिनेश प्रसाद के पिता स्वर्गीय भगवान दास साह ने समाज के लिए दान में दिया था। दिनेश प्रसाद ने बताया कि आधे में धर्मशाला और आधे में अखाड़ा था। पिछले 20 वर्षों से इसे कब्जा कर शीला देवी और उसके परिवार रह रहे थे। बार बार चेतावनी के बावजूद भी खाली नहीं कर रहे थे। धर्मशाला जर्जर हो चुकी थी, जिसके कारण इसकी दीवारें गिर गई। दीवार गिरने से रास्ता बंद और फंसे लोग : गली के अंदर धर्मशाला थी। दीवार गिरने के बाद...