रुद्रपुर, फरवरी 16 -- किच्छा, संवाददाता। कदंब के सात पेड़ काटकर बेचने के आरोप में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।शुक्रवार को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि 12 फरवरी को राजस्व उपनिरीक्षक दीपक सिंह ने पेड़ काटकर गिल्टे चोरी होने का मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को पुलिस ने खष्टी भल्लभ पुत्र टीकादत्त भट्ट निवासी बैनी मजार गडरियाबाग, अभिषेक सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी बैनी मजार को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने लकड़ियां चोरी करने की बात कबूली बताया कि उनके साथी संजय पुत्र राम प्रसाद निवासी चीनी मिल दीदार का फार्म, मनमोहन उर्फ मन्नू पुत्र चमन लाल निवासी खुर्पिया गेट, विजय कोहली उर्फ कल्लू निवासी चीनी मिल ने मिलकर लकड़ी चोरी करने की योजना बनाई। ग्राम रजपुरा में पंथपुरा जंगल से सात कदंब के पेड़ काटकर बिलासपुर निवासी मोहम्मद करीम की ट...