कोडरमा, नवम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि । धनबाद मंडल के शिवपुर-कथौटिया नई रेल लाइन परियोजना के अंतर्गत कथौटिया स्टेशन पर अत्याधुनिक केन्द्रीयकृत इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग प्रणाली का सफलतापूर्वक कमीशनिंग किया गया है। इसके साथ ही दो नए इंटरमीडिएट ब्लॉक हट कटकमसांडी- कथौटिया व कथौटिया -कुरहागाड़ा भी सफलतापूर्वक कमीशनिंग किए गए। इस कार्य के दौरान कुरहागाड़ा व कटकमसांडी स्टेशनों के पी-1 में आवश्यक संशोधन, केके-1 व केके 2 पर नए आईबीएच की स्थापना व कथौटिया स्टेशन पर नए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का कमीशनिंग किया गया। सभी कार्य तकनीकी मानकों के अनुरूप पूर्ण किए गए तथा सभी सिस्टमों का सफल ट्रायल व एकीकरण सुनिश्चित किया गया। शिवपुर- कथौटिया नई रेल लाइन के अंतर्गत किए गए ये तकनीकी उन्नयन रेलवे की सिग्नलिंग प्रणाली के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वप...