मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज थाने के परसौनिया पकड़ी गांव में शुक्रवार को बकरे से मूंग की फसल बर्बाद करने के विरोध पर दो गुट भिड़ गए। मारपीट के दौरान एक गुट के चंद्रदीप राय और दूसरे गुट के रोशन बेगम, अफसाना बेगम, कादिर हुसैन, अब्दुल हाशिम और अब्दुल साहिल जख्मी हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। जख्मी चंद्रदीप राय की पुत्रवधू रीना देवी ने पुलिस को बताया कि खेत में मूंग की फसल को मो. सतीम मंसूरी का बकरा बर्बाद कर रहा था। वह बकरे को पकड़ लिया, तभी लाठी-डंडे से लैस सतीम मंसूरी की पत्नी रोशन बेगम समेत आधा दर्जन लोग आ धमके और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई कर दी। शोर मचाने पर पति आए तो उन्हें धारदार हथियार से सिर पर वार कर दिया। वहीं,...