मुजफ्फरपुर, मई 28 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। कथैया थाने के रामपुर भेड़ियाही गांव में मंगलवार की रात दबंगों ने भुरुक महतो का घर उजाड़ दिया। विरोध पर उसकी पत्नी उषा देवी को जान मारने की धमकी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। मामले को लेकर उषा देवी ने थाना में आवेदन दिया है। इसमें जगरनाथ महतो, सचिन महतो, महेश महतो, आकाश महतो, गुड्डू महतो, मिट्ठु समेत 16 नामजद और अन्य को आरोपित किया है। उषा देवी ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की रात दबंगों ने घर पर हमला बोल दिया। घर को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। विरोध करने पर हत्या करने की धमकी देने लगे। शोर मचाते हुए वे जान बचाकर भाग गई। इस दौरान दबंगों ने पेटी में रखे पचास हजार रुपए और गहने लूट लिए। उसने पुलिस को बताया कि उसकी निजी जमीन पर पेड़ काट लिया था। इससे पहले भी 22 मई को घर से...