जयपुर, सितम्बर 6 -- राजस्थान कांग्रेस 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक कथित "वोट चोरी" के खिलाफ एक महीने लंबा सिग्नैचर कैंपेन चलाएगी। एक पार्टी पदाधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने के बजाय आम लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर कर रहा है। स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि इस अभियान के तहत, जिला,ब्लॉक, मंडल और बूथ-स्तर की कांग्रेस समितियां अपने-अपने इलाकों में लोगों तक पहुंचेंगी और चुनाव आयोग की ओर से कथित अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी की ओर से तैयार किए गए ज्ञापन पर हस्ताक्षर इकट्ठे करेंगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सभी जिला प्रभारियों और अध्यक्षों को अभियान की तैयारी के लिए सात दिनों के भी...