रुद्रपुर, नवम्बर 11 -- किच्छा, संवाददाता। कथित महिला पत्रकार ने जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता (जेई) से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए रंगदारी मांगी। इस संबंध में जेई ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। कनिष्ठ अभियंता मो. आसिम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि सोमवार दोपहर करीब तीन बजे एक महिला अपने साथी के साथ कार्यालय पहुंची। उसने स्वयं को टीवी मीडिया की पत्रकार बताते हुए समस्त स्टाफ की जानकारी मांगी। उसे बताया गया कि किच्छा कार्यालय में एक कनिष्ठ सहायक, एक डाटा एंट्री ऑपरेटर और एक आउटसोर्स श्रमिक कार्यरत हैं। उस समय कनिष्ठ सहायक राजस्व वसूली पर गए थे और डाटा एंट्री ऑपरेटर चिकित्सा उपचार के लिए अवकाश पर था। आरोप है कि महिला ने स्टाफ की अनुपस्थिति का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी। मंगलवार दोपहर करीब बारह...