रुद्रपुर, जून 9 -- रुद्रपुर, संवाददाता। कथित बाबा पर एक महिला से दुष्कर्म और उसकी अश्लील वीडियो दिखाकर पांच लाख रुपये ऐंठने का आरोप है। वहीं एक और महिला ने भी कथित बाबा पर चार लाख की ठगी करने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार को पुलिस ने दोनों मामलों में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना निवासी एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2017 में हुए हादसे की वजह से उनके पति कोमा में चले गए थे। इस वर्ष होली मनाने के बाद वह गांव से अपनी बहन के साथ वापस रुद्रपुर आ रही थी। बिलासपुर में वाहन का इंतजार करने के दौरान उनको एक कार चालक ने लिफ्ट दी। चालक ने अपना नाम राम भगत निवासी रम्पुरा बताया। पति की बीमारी की बात बताने पर उसने अपने ऊपर दिव्य शक्ति आने की बात बताई। उसके पति को ठीक करने का आश्वासन दिया। इसके बाद रुद्रपुर पहुं...