गिरडीह, दिसम्बर 2 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमघा गांव में सोमवार को स्थानीय ग्रामीणों ने एक कथित बच्चा चोर को पकड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक बाहरी व्यक्ति गांव के बच्चों को बहला फुसला कर अपने साथ ले जाने का प्रयास कर रहा था। कतिपय ग्रामीणों की नजर पड़ने पर उसे पकड़ कर बिजली के खम्भे में बांध दिया और पुलिस को सूचित कर दिया। मौके पर पंहुची जमुआ पुलिस उक्त व्यक्ति को थाना ले गई। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार व्यक्ति का नाम संजीव कुमार है। संजीव बिहार के मुंगेर का रहनेवाला है और दिमागी रुप से विक्षिप्त है। फिलहाल संजीव जमुआ पुलिस के कब्जे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...