गिरडीह, फरवरी 1 -- पीरटांड़। पिछले वर्ष 19 जुलाई को पारसनाथ पर्वत स्थित दिशोम मांझी थान में पूजा अर्चना व कथित बकरे की बलि के मामले में मधुबन थाना में दर्ज प्राथमिकी की निष्पक्ष जांच की मांग भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की है। मरांडी ने सीएम के नाम पत्र जारी कर मुकदमे की निष्पक्ष जांच के अलावा आदिवासियों का परम्परागत पूजा स्थल दिशोम मांझी थान व जुग जाहेर थान को सुरक्षित रखने की मांग की है। बताया गया कि गत 19 जुलाई को सूबे के सीएम हेमंत सोरेन व पत्नी कल्पना सोरेन मरांग बुरु पारसनाथ स्थित दिशोम मांझी थान में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे। पूजा अर्चना के बाद कथित बकरे की बलि का मामला सोशल मीडिया में सामने आया था। इस मामले में जैन धर्मावलंबियों द्वारा आपत्ति भी जताई गई थी। बढ़ते विवाद को देखते हुए मधुबन थान...