गिरडीह, अप्रैल 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के नायकडीह गांव के युवक की शादी रुकवाने को लेकर हजारीबाग के कोर्रा की एक युवती रविवार को देवरी थाना परिसर पहुंच गई। युवती आरोपी युवक को कथित प्रेमी बता रही थी। जिसमें मामले को लेकर पीड़िता लड़की द्वारा रविवार देर शाम तक देवरी पुलिस से नायकडीह के आरोपी युवक की शादी रुकवाने की मांग की जा रही थी। इस संबंध में युवती का कहना था कि वर्ष 2019 से 2021 के बीच आरोपी युवक उसके साथ रिलेशनशिप में था। जिसने उसे शादी करने का भरोसा दिया था। अब उसे धोखा देकर अन्य लड़की के साथ विवाह रचा रहा है। इस सम्बन्ध में देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...