कौशाम्बी, जुलाई 21 -- सैनी (कौशाम्बी), हिन्दुस्तान संवाद। प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही एक युवती को इलाहाबाद हाईकोर्ट में विवाह पंजीयन का आवेदन करते ही परिजनों ने बंधक बना लिया। आरोप है कि सोमवार की सुबह मिलने आए उसके प्रेमी की युवती के परिवार वालों ने जमकर पिटाई की। उसके दुर्व्यवहार किया। पीड़ित ने मामले की तहरीर सैनी थाना पुलिस को दी है। सनसनीखेज मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फतेहपुर जिले के धाता थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह सिराथू इलाके की युवती के साथ पिछले तीन सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है। पीड़ित की मानें तो 12 जून 2025 को दोनों ने विवाह पंजीकरण के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में आवेदन किया था। युवती ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी तो उन्होंने उसे घर पर ...