बागपत, मई 19 -- किशनपुर बराल बस स्टैंड के पास रविवार देर रात कार और बाइक पर सवार कथित गोरक्षकों ने सीमेंट लदे ट्रक में गोवंश होने का दावा करते हुए तोड़फोड़ की और ट्रक चालक के साथ मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया। अशरफाबाद थल निवासी मोहसिन ने बताया कि वह ट्रक चालक है। रविवार को वह दिल्ली से ट्रक में सीमेंट भरकर शामली जा रहा था। देर रात जब वह किशनपुर बराल बस स्टैंड के पास पहुंचा तो बाइक और कार सवार युवकों ने उसके ट्रक के आगे गाडी लगाकर उसे रोक लिया। आरोपि युवकों ने उसे कहा कि वे गौरक्षक हैं, उन्हें उसके ट्रक की पीछे से तिरपाल हटाकर तलाशी लेनी है, कहीं तूने इसमें गौवंश तो नहीं भर रखें हैं। उसने गाड़ी में सीमेंट भरा हुआ बताकर तिरपाल हटाने से मना कर दिया तो सभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से उसके ट्रक में तोड़फो...