मिर्जापुर, जून 28 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली कंपनियों के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संघर्ष समित की ओर से शुक्रवार को नगर के फतहा स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पॉवर कारपोरेशन में कथित तौर पर लागू आपातकाल के विरोध में प्रांतव्यापी चेतावनी दिवस मनाया गया। साथ ही स्टेट विजिलेंस के माध्यम से की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाही से बिजली कर्मियों में गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने पॉवर कारपोरेशन के चेयरमैन की परिसंपत्तियों की विजिलेंस जांच कराने की मांग उठाई। चेतावनी सभा में बिजली कर्मियों ने सामूहिक जेल भरो आंदोलन का संकल्प लिया। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर आज प्रदेश भर में बिजली कर्मियों ने पॉवर कारपोरेशन में लागू आपातकाल के विरोध में समस्त जनपदों, पर...