पिथौरागढ़, मार्च 8 -- धारचूला, संवाददाता। नगर में चल रहे ईदगाह व एक मंदिर के विवाद के बीच दूसरे पक्ष के द्वारा शुक्रवार को सीमांत मुस्लिम कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलशाद अहमद के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी मंजीत सिंह को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान कहा कि राजस्व की भूमि पर अवैध कथित अतिक्रमण को प्राचीन मंदिर बताने से वे आहत हैं। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि 5 मार्च को इस विवाद के बीच प्रशासन ने बैठक बुलाई । कहा कि बैठक की सूचना के लिए प्रशासन के द्वारा जारी पत्र में मंदिर को प्राचीन और ईदगाह में विगत वर्षों से नमाज अदा किए जाने की बात कर शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका व्यक्त की गई थी। जिससे वे आहत होकर बैठक में शामिल नहीं हुए। अध्यक्ष अहमद ने कहा कि उक्त क्षेत्र में 1985 से ईद की नमाज अदा की जाती रही है। उन्होंने कहा कि 2012 में ईदगाह के प...