मेरठ, सितम्बर 18 -- भामाशाह पार्क में जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज की 8 से 14 सितंबर तक राम कथा का आयोजन किया गया था। कथा समाप्त होने के बाद कथा स्थल पर लगाए गए टैंट के भुगतान को लेकर विवाद हो गया है। बुधवार को दिव्य शक्ति ट्रस्ट और टैंट व्यवसायी ने भुगतान को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगाए। टैंट व्यवसायी अनुज गर्ग ने बताया कि पूरी कथा के लिए 87 लाख रुपये में टैंट लगवाया गया था, जिसमें से 45 लाख रुपये का भुगतान हो चुका है और बाकी के 42 लाख रुपये का भुगतान करने से दिव्य शक्ति ट्रस्ट की महामंडलेश्वर आनाकानी कर रही हैं। भुगतान न होने पर ट्रस्ट के सदस्य और महामंडलेश्वर पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की बात कही। वहीं दिव्य शक्ति ट्रस्ट की महामंडलेश्वर मां लाडली सरस्वती महाराज ने वार्ता कर बताया कि पहले यह कथा अध्ययन स्कूल के पास होनी थी, लेकिन वहां की सड...