कौशाम्बी, अक्टूबर 23 -- श्रीमद् भागवत कथा के शुभारंभ से पहले गुरुवार को संकट मोचन शिव शक्ति धाम मंझनपुर से डीजे के साथ भक्तों ने कलश यात्रा निकाला। इसमें महिलाएं सिर पर जल से भरे कलश धारण कर बैंड-बाजे और भक्तिमय गीतों के साथ मंझनपुर कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान भक्तों के जयकारे से कस्बे का वातावरण भक्तिमय हो गया। पीएचसी मंझनपुर स्थित संकट मोचन शिव शक्ति धाम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है। गुरुवार को भक्तों ने कथा वाचक आचार्य शिवसागर महाराज की अगुवाई में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान कथावाचक ने भक्तों से बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य कथा स्थल पर ईश्वरीय कृपा लाना, दिव्य ऊर्जा का संचार करना और भागवत कथा के सफल आयोजन की प्रार्थना करना है। उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर से अपरान्ह तीन से रात 8 बजे तक प्रतिदिन श्रीमद् भागवत कथा स...