मेरठ, दिसम्बर 30 -- जागृति विहार स्थित कीर्ति पैलेस कालोनी में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को विश्राम हुआ। मंदिर में भंडारा कर प्रसाद वितरण किया गया। सोमवार सुबह लोगों ने कथा का श्रवण किया। कथा स्थल पर व्यास पूजन कराया गया। कथावाचक श्याम मोहन दास ने कहा कि कथा सुनने से मन शुद्ध होता है और पापों का नाश होता है। कथा से ज्ञान भक्ति और वैराग्य का संगम है जो भगवान कृष्ण की लीलाओं और भगवान के अवतारों के माध्यम से धर्म सत्य और मोक्ष की प्राप्ति होती है। दीपक, नीरज, ममता यादव, राधा, शिल्पी, मीनाक्षी के साथ समिति सदस्यों का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...