रुडकी, दिसम्बर 26 -- रुड़की। आशीर्वाद एनक्लेव में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य पंडित रजनीश शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा का महत्व श्रद्धालुओं को बताया। बताया कि भागवत कथा सुनने मात्र से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं और मन को शांति प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा से व्यक्ति को अच्छे संस्कार मिलते हैं, जो जीवन को सही दिशा प्रदान करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि कलियुग में मानव के दुखों का निवारण केवल श्रीकृष्ण की भक्ति से ही संभव है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...