देवघर, नवम्बर 20 -- देवघर। कोठिया मैदान में विट्ठलेश सेवा समिति की ओर से आयोजित शिव महापुराण कथा के छठे दिन बुधवार को भी पंडित प्रदीप मिश्रा की दिव्य कथा वाचन किया। उन्हें सुनने के लिए लाखों की भीड़ जुटी रही। वहीं छठे दिन कथा स्थल पर अनेक विशिष्टजनों का भी समागम हुआ। छठे दिन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार योग गुरु स्वामी रामदेव भी पहुंचे। विशेष विमान से मुंबई से देहरादून और फिर वहां से बाबा वैद्यनाथ की पावन धरा पहुंचने के बाद कथा स्थल पहुंचे स्वामी रामदेव ने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा ऐसे स्वरूप हैं जो स्वयं कथा करते-करते भगवान शिव में रम जाते हैं, शिव उनके भीतर समा जाते हैं। कहा कि भगवान शिव का भजन और शिव की कथा करने से मनुष्य धीरे-धीरे उसी रूप में ढल जाता है। कहा कि वही शिव रूप पंडित प्रदीप मिश्रा में दिखता है। वह स्वयं शिव के दिव्...