बहराइच, जुलाई 8 -- तेजवापुर। ग्राम टेड़वा सिस्टीपुर गांवट माता के परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में समापन दिवस की कथा में कथा व्यास पंडित श्याम सुन्दर मिश्र शास्त्री ने सुदामा चरित्र व दत्तात्रेय के 24 गुरु,राजा नृग चरित्र, परीक्षित मोक्ष एवं श्रीकृष्ण के संवरण लीला की कथा सुनाई। प्रवाचक ने श्रोताओं को बताया कि व्यक्ति के जीवन में समय बड़ा ही मूल्यवान होता है। समय को पल-पल सदुपयोग करना चाहिए। जिसने अपना समय व्यर्थ गंवाया उसे केवल आंसू एवं पश्चाताप ही मिला। कथा समापन में हवन पूजन के बाद सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...