अंबेडकर नगर, मई 6 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। रमनपुर डिहवा मे चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक पंकज शास्त्री ने कहा कि सब पर ठाकुरजी की कृपा है, जिससे सभी कथा का आनंद ले रहे हैं। कथा वाचक ने कहा कि श्रीमद भागवत कथा का रसपान वही कर पाता है जिसे गोविन्द की कृपा मिलती है। कहा कि अगर भागवत कथा सुनकर कुछ पाना चाहते हैं, कुछ सीखना चाहते हैं, तो कथा में प्यासे बनकर आएं, कुछ सीखने के उद्देश्य से और कुछ पाने के उद्देश्य से आएं। तब भागवत कथा जरूर कुछ नहीं बल्कि बहुत कुछ देगी। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन का उद्देश्य कृष्ण को पाकर ही जीवन छोड़ना है और अगर हम ये दृढ़ निश्चय कर लेंगे कि हमें जीवन में कृष्ण को पाना ही है तो हमारे लिए इससे प्रभु से बढ़कर कोई और सुख, संपत्ति या सम्पदा नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...