मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड के नरगी जीवनाथ स्थित आदर्श युवा दुर्गा पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित 9 दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन मंगलवार शाम व्यासपीठ से संत अद्वैतानंद महाराज प्रवचन किया। बनारस से आए संत ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब इसे जीवन में व्यवहार रूप में धारण किया जाए। कहा कि यदि कथा केवल सुनने तक सीमित रह जाए तो यह महज मनोरंजन बनकर रह जाएगा। कथा श्रवण से मन का शुद्धिकरण होता है, संशय दूर होता है और शांति व मुक्ति प्राप्त होती है। मौके पर डॉ. एमके गिरि राकेश, शत्रुघ्न राय, महेश पटेल, अशोक ठाकुर, संतोष तिवारी, अर्जुन सिंह, धीरेंद्र सिंह, रामबाबू आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...