कन्नौज, जून 10 -- तालग्राम, संवाददाता। श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से कलयुग में प्राणियों का उद्धार संभव है। प्रेत योनि में भटक रही आत्माओं को कथा से मुक्ति मिल जाती है। वहीं मानव सहज ही भवसागर से पर हो जाता है। सोमवार को कस्बा के मोहल्ला पंडन टोला में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में कथा भागवत सुना रहे आचार्य मनोहर पाठक ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कलयुग में मानव दैहिक, दैविक और भौतिक कष्टों से जीवन जी रहा है। ऐसे में कष्टों से मुक्ति की राह व जीवन मरण के चक्र को सुधारना है तो प्रभु की शरण लेनी चाहिए। कलयुग में शाश्वत शांति के लिए व्यास जी व सुखदेव जी द्वारा वर्णित यह कथा हर तरह की सुख शांति देने में समर्थ है। शुकदेव जी पूर्ण काम भाव से सदैव भगवान की लीला सुनाने में मगन रहते हैं। वह सभी प्राणियों को प्रेरणा देते रहते हैं कि यदि तुम सुख शांति औ...