जौनपुर, जुलाई 18 -- बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित बाबा कुंज बरौली में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में हुआ। कथा के अंतिम दिन आचार्य राघवेंद्र शास्त्री ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण व्यक्ति के सारे पापों का नाश करता है और जीवन में शांति एवं कल्याण का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति भगवान की लीलाओं को श्रद्धा से सुनता है तो उसका मन पवित्र होता है । संसारिक बंधनों से मुक्ति मिलने का मार्ग सहज हो जाता है। उन्होंने भक्ति, सत्संग और सदाचार को जीवन का अभिन्न अंग बनाने का संदेश दिया। सात दिवसीय कथा का आयोजन पूर्व विधायक ओमप्रकाश दूबे बाबा के आवास पर हुआ। समापन अवसर पर शुक्रवार को भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने प्र...