बिजनौर, अगस्त 21 -- कथावाचक आचार्य पंडित परितोष शास्त्री जी महाराज का कहना है कि भगवान की भक्ति कृपा और अनुकंपा उस सांसारिक प्राणी को ही प्राप्त हो पाती है, जो सांसारिक विषयों से ध्यान हटाकर आस्था, श्रद्धा और विश्वास के साथ भागवत कथा को श्रवण करने का संकल्प अपने मन में ग्रहण कर लेते हैं। मोहल्ला गुजरातियान स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर के सत्संग भवन में आयोजित आठ दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ महोत्सव के अंतर्गत आचार्य पंडित परितोष शास्त्री महाराज पहले दिन की कथा में पहुंचे श्रद्धालुओं के समूह को कथा रूपी अमृत रस का पान कराया। इस अवसर पर कथा वाचक के संगतकारो भजनों की प्रस्तुतियों से कार्यक्रम स्थल को राधा कृष्ण मय बना दिया। श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप में जय जय श्री राधे का उच्चारण करते हुए भगवान कृष्ण एवं राधा रानी के चरणों में श्रद्धा ...