रुद्रप्रयाग, नवम्बर 16 -- तुंगनाथ घाटी के त्यूंग गांव में भगवान तुंगेश्वर महादेव मंदिर में 10 से 18 नवम्बर तक 9 दिवसीय महारुद्र यज्ञ एवं महाशिवपुराण का आयोजन किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान के सातवें दिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण को पंहचे। महंत 108 स्वामी भवानंद पुरी के द्वारा हर श्रद्धालु को एक रुद्राक्ष की माला दी जा रही है। तुंगनाथ घाटी के ग्राम सभा परकंडी के त्यूंग गांव स्थित भगवान तुंगेश्वर महादेव मंदिर में 45 सालों के बाद यह धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। इस वृहद धार्मिक अनुष्ठान में ग्यारह गांव के लोग अपनी भूमिका निभा रहे हैं। तुंगेश्वर महादेव मंदिर के महंत स्वामी 108 भवानी पुरी ने बताया कि 21 ब्राह्मणों द्वारा ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र, प्रदेश एवं देश की खुशहाली के लिए प्रतिदिन महारुद्र यज्ञ में आहुतियां दी ...