चक्रधरपुर, नवम्बर 5 -- चक्रधरपुर।कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को श्रीमद् भागवत कथा व्यास पूज्य पंडित जीतू दाश महाराज चक्रधरपुर शहर के पुरानीबस्ती श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान पूज्य पंडित जीतू दाश महाराज का ओड़िया समाज ने जोरदार स्वागत किया।जैसे ही पूज्य पंडित जीतू दास महाराज पुरानीबस्ती के जग्गू दीवान स्टैचू के समीप पहुंचे वैसे ही शंखनाद और जयकारा से क्षेत्र गुंजन मान हो उठा। सड़क के दोनों किनारे समाज के महिला-पुरुष खड़े होकर पुष्प वर्षा करते रहे। पूज्य पंडित जीतू दाश महाराज पैदल चलते हुए जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रभु जगन्नाथ से आशीर्वाद लेकर मां भगवती मंदिर केरा के लिए रवाना हो गए। केरा में भी महाराज का जोरदार स्वागत किया गया। मां भगवती मंदिर में माता टेकर क्षेत्र के सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की. इसके बाद...