उरई, नवम्बर 5 -- कालपी। संवाददाता बुन्देलखण्ड के प्रवेश द्वार कालपी धाम स्थित राधे गार्डन में श्रीमद् भागवत कथा के विश्राम दिवस पर उमड़ा जनसैलाब कथा व्यास पंडित सर्वेश द्विवेदी महाराज झलोकर हमीरपुर ने उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर किया तथा दूसरे दिन भंडारा में भारी भीड़ रही। नगर के मनीगंज स्थित राधे गार्डन मे चल रही श्रीमद भागवत कथा के विश्राम दिवस पर कथा व्यास सर्वेश द्विवेदी महाराज ने श्रीमद् भागवत कथा का पूरा सारांश सुनाते हुये कहा कि भगवान वेद व्यास जी ने इसी व्यास नगरी में 4 वेद 6 शास्त्र व 18 पुराणों को लिखकर पूरी दुनिया में सनातन का सन्देश दिया तथा बिना भगवत कथा के सुने मनुष्य का कल्लाण सम्भव नहीं है। मुख्य यजमान हिमांशु पत्नी दीपा, व आयोजक कृष्ण पाल सिंह उर्फ़ बवलू,परमानन्द यादव,पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित पाण्डेय,अमर सिंह,पंकज सिंह, ...