उन्नाव, नवम्बर 10 -- सफीपुर। स्थानीय कस्बे के खाटू श्याम मंदिर प्रांगण में चल रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में कथाव्यास ने राजा दक्ष और भगवान शिव का चरित्र सुनाया। कथा वाचक पंडित प्रवीण दीक्षित ने कहा कि एक बार देव सभा का आयोजन किया गया, जिसमें राजा दक्ष को प्रजापति पद पर आसीन किया गया। लेकिन खचाखच भरी देवसभा में दक्ष ने भगवान शिव का घोर अपमान कर दिया। शिव वहां से आए और माता सती के साथ तीर्थ राज प्रयाग पहुंचे गए। वहां कुम्भज ऋषि से श्रीराम कथा मे माता सीता का वियोग का चरित्र सुना। लेकिन माता सती ने कथा नहीं सुनी परिणाम उल्टा मिला, वापस कैलाश जाते समय मध्य रास्ते में वही चरित्र सामने था सती को शंका तब हुई जब पत्नी वियोग मे व्याकुल राजकुमारो को सच्चिदानंद कहकर प्राणाम किया। शिव ने महिमा राम भगवान की बताई लेकिन माता सती परीक्षा लेने सीता का रूप ...