हापुड़, जून 16 -- सेवा भारती ने गांधी बाजार स्थित लाला गंगा सहाय धर्मार्थ ट्रस्ट में साप्ताहिक श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। पाठ समाप्त होने के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। कथा व्यास रामकेश सिंह ने श्री राम और मुनि वाल्मीकि के संवाद को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अयोध्या से साथ आए मंत्री सुमंत्र खड़े हुए थे कि शायद प्रभु श्री राम निषाद राज गुह के साथ वापस आ जाएं। इस मौके पर अखिलेश मित्तल, सुधीर गोयल, विनीत सिंघल, पवन सिंघल, रामनिवास शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, हरि कुमार, हीरा लाल आर्य, सीता राम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...